Site icon khabriram

सड़क पार कर रही वृद्धा को बचाने ट्रक और कैप्सूल वाहन में भिडंत

durghatna

जांजगीर : केरा रोड में सड़क पार कर रही वृद्धा को बचाने के चक्कर में ट्रक और कैप्सूल वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कैप्सूल वाहन का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया था। जिसे नगर पंचायत की जेसीबी की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया।

दोनों घायल ड्राइवरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे केरा रोड में हाटल राघव इन के आगे बने राम वन पथ गमन के स्वागत द्वार के पास ग्राम घटमड़वा की एक वृद्धा सड़क पार कर रही थी। जिसे बचाने के चक्कर में केरा से शिवरीनारायण की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीक्यू 9155 शिवरीनारायण से केरा की ओर जा रहे कैप्सूल वाहन क्रमांक सीजी 22 एक्स 8122 से भिड़ गई।

टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों गाड़ियों का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 112 की टीम भी मौके पर थी। ट्रक ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी खरौद ले जाया गया था।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया। कैप्सूल वाहन का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया था। जिसे नगर पंचायत की जेसीबी की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया। कैप्सूल वाहन के ड्राइवर व बुजुर्ग महिला को सामान्य चोटें आई हैं। जिन्हें 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद ले जाया गया। जेसीबी की मदद से ट्रक को किनारे किया गया। जिसके बाद सुबह नौ बजे इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

Exit mobile version