Site icon khabriram

आर्थिक तंगी से हैं परेशान, रावण संहिता से जाने धन प्राप्ति के उपाय

हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। इसके लिए वे कड़ी मेहनत करता है। हालांकि किस्मत का साथ न मिल पाने के कारण जातक हताश हो जाता है। जिसका शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यदि आपको भी कड़ी मेहनत के बाद सफलता नहीं मिल रही है, तो रावण संहिता के कुछ सरल उपायों को अपनाया जा सकता है।

माना जाता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है। रावण संहिता में कई उपायों का जिक्र है, लेकिन दो उपाय बेहद चमत्कारी है। जिन्हें करते ही महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर आकर आशीर्वाद देती हैं। आइए जानते हैं रावण संहिता के उपायों के बारे में।

– इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होती है। इसके लिए 5 काली मिर्च के दाने लेकर किसी चौराहे पर जाएं। ध्यान रखें कि आप पर किसी की नजर न पड़ें। ब्रह्म मुहूर्त में इस उपाय को करना बेहतर होगा। अब काली मिर्च को अपने सिर से 7 बार वार लें। अब चारे दाने मिर्च को चारों दिशाओं में फेंक दें। वहीं, एक काली मिर्च को आसमान की तरफ फेंक दें। इस उपाय को करने से आकस्मिक धनलाभ के योग बनते हैं।

– रावण संहिता का दूसरा उपाय भी बेहद चमत्कारी है। इसके लिए शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत चावल और इतनी मात्रा में शक्कर को सफेद कपड़े में बांध लें। इसके बाद वस्त्र को हाथ में रखकर मां लक्ष्मी के घर में विराजमान होने की प्रार्थना करें। साथ ही भूल चूक के लिए देवी से क्षमा याचना कर लें। अब कपड़े को बहते जल में प्रवाहित कर दें। इस सरल उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होगी।

Exit mobile version