Site icon khabriram

पिता की हरकतों से परेशान माँ-बेटे ने की हत्या, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली लाश

pita-hatya

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मां-बेटे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी, हत्या के बाद शव को दफना दिया गया, जिसके बाद सूचना मिलने पर कब्र को खोदकर पिता का शव निकाला गया है। वहीं बेटे जगेश्वर मरकाम और मां कौशल्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का नाम रामप्रसाद बघेल बताया जा रहा है। यह पूर मामला कुकदुर थाना अंतर्गत कड़मा का है।

दरअसल किसी बात को लेकर काफी दिनों से मां और बेटे अपने पिता से परेशान थे। जिसके चलते दोनों पिता को जान से मारने का प्लान बनाया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया, इतना ही नहीं जान से मारने के बाद उन्हें दफना दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में शव को कब्र से बाहर निकलकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है वही हत्या में शामिल बेटे जगेश्वर मरकाम और मां कौशल्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version