क्या आप भी इस्तेमाल करते है ये App…छत्तीसगढ़ में हुई 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी

कवर्धा। देशभर में तेजी से फैल रहे फर्जी ऐप Treasure NFT ने युवाओं को जल्दी अमीर बनने का सपना दिखाकर बड़ा साइबर फ्रॉड किया है। इस ऐप ने कवर्धा जिले के कई युवाओं से मिलकर करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। यह हाईटेक स्कैम पूरे देश में अरबों रुपये की ठगी कर चुका है।

Treasure NFT लोगों को 25 दिनों में पैसे डबल करने और डॉलर में रिटर्न देने का लालच देता था। लेकिन जैसे ही निवेशकों ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए, ऐप और उससे जुड़ी कंपनी अचानक गायब हो गई।

छोटे शहरों को भी बनाया शिकार

चौंकाने वाली बात यह है कि यह ठगी सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि कवर्धा जैसे छोटे शहर भी इसकी चपेट में आ गए। कुछ स्थानीय युवा खुद एजेंट बनकर इस फर्जी स्कीम का हिस्सा बन गए और अन्य युवाओं को “रोजगार” और “तेजी से पैसा कमाने” का झांसा देकर जोड़ते रहे।

विदेशी निकला फ्रॉड ऐप

अब यह साफ हो गया है कि Treasure NFT एक विदेशी फ्रॉड ऐप था, जिसने बेहद सुनियोजित तरीके से देशभर में आर्थिक अपराध को अंजाम दिया और अब फरार है।

पुलिस में शिकायत की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, ठगी के शिकार हुए हजारों युवा जल्द ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन अब ऐसे युवाओं की पहचान कर रहा है जो अब भी इस स्कीम को प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लगातार दी जा रही है चेतावनी

सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई लोग फर्जी स्कीमों के झांसे में आ रहे हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि किसी भी स्कीम में पैसा निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी और सत्यापन जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button