Site icon khabriram

शुक्र का मंगल की राशि मेष में गोचर, शुभ फलों के लिए करें ये उपाय

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। इसके प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है। इसे भौतिक सुख, भोग-विलास, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस आदि का कारक माना जाता है। शुक्र मेष राशि में गोचर 12 मार्च 2023, सुबह 8:20 पर गोचर करेंगे। शुक्र अपने स्वभाव के विपरीत अग्नि तत्व राशि मेष में प्रवेश करनेवाले हैं।

मंगल के इनकी मित्रता भी नहीं होती। साथ ही यहां इनकी राहु के साथ भी युति होगी। ऐसे में सभी राशियों पर शुक्र के कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इससे बचने के लिए जातकों को अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने चाहिए। इससे शुक्र के शुभ फलों में वृद्धि होगी, और अशुभ प्रभावों में कमी आएगी।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का प्रभाव बहुत ही लाभकारी रहने वाला है। शुक्र के प्रभाव से धन और प्रेम के मामलों में सफलता मिलेगी। राहु की वजह से अनजाने में और बिना अधिक प्रयासों के परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।शुभ प्रभावों में वृद्धि के लिए शुक्रवार की सुबह माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करें।

वृषभ राशि

आपकी राशि के स्वामी ग्रह शुक्र, आपके 12वें भाव में गोचर कर रहे हैं। शुक्र का इस भाव में गोचर अच्छा माना जाता है। आप लक्जरी प्रोडक्ट्स, उपकरणों, गैजेट्स, और विदेश यात्राओं पर अतिरिक्त खर्च कर सकते हैं। सेहत को लेकर सावधान रहने की जरुरत है। शुभ फलों में वृद्धि के लिए कनकधारा स्तोत्र का नियमित रूप से जाप करें और पूरे महीने देवी लक्ष्मी को गुलाब की पंखुड़ियां और इत्र अर्पित करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए शुक्र कारक ग्रह होता है और राशि स्वामी का मित्र होता है। इसका गोचर आपके ग्यारहवें भाव में हो रहा है। आपको महिला मित्रों या जीवनसाथी से आय की प्राप्ति होगी। रोमांस से जुड़े मामलों में भरपूर लाभ मिलेगा। लग्जरी आयटम या इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करनेवालों को विशेष लाभ होगा। शुभ फलों के लिए विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

कर्क राशि

आपके कर्म भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है। अपने प्रोफशनल जीवन में आपको शानदार सफलता मिलेगी और आसानी से आपके काम पूरे होंगे। आय के नये स्रोतों से कमाई होने के आसार बन रहे हैं। शुभ परिणामोंके लिए चांदी के गिलास में दूध, पानी और सफेद तरल पदार्थ पिएं।

सिंह राशि

आपकी राशि के भाग्य स्थान में शुक्र ग्रह का गोचर हो रहा है। प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलेगी और विवाह होने के भी योग बन रहे हैं। भाग्य का साथ मिलेगा और पिता के सुख में वृद्धि होगी। इस गोचर के दौरान रोजगार की वजह से लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन अभिजीत मुहूर्त में सफेद चंदन का दान करें और माथे पर लगाएं।

कन्या राशि

आपकी राशि के अष्टम भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है। आपकी आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी और अपने ज्ञान या रिसर्च के जरिए कामयाबी हासिल कर सकते हैं। सेहत के लिए ये समय अच्छा नहीं है और ध्यान रखने की जरुरत है। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। शुभ फलों के लिए नहाने के पानी में गुलाबजल और गुलाब का इत्र मिलाकर स्नान करें।

तुला राशि

आपकी राशि का स्वामी शुक्र है, जो सप्तम भाव में गोचर करनेवाला है। आपको प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलेगी और शादी की उम्र है, तो शहनाईयां बजने का योग बन रहा है। वैवाहिक जीवन में भी जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और रोमांस में वृद्धि होगी। शुभ प्रभावों के लिए सोमवार के दिन गणेश चालीसा के साथ गणेश और गौरी मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र का गोचर ज्यादा लाभदायक नहीं है। छठे भाव में शत्रु ग्रह का गोचर आपके प्रेम संबंधों और पारिवारिक जीवन में संघर्ष की स्थिति बनेगी। भावना में बहकर अनावश्यक खर्च करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, जिस पर कंट्रोल करने की जरुरत है। शुक्र का शांति के लिए गणेश और विष्णु सहस्रनाम का जाप करें और देवी लक्ष्मी को गुलाब का इत्र, गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करें।

धनु राशि

आपकी राशि के पंचम भाव में शुक्र का गोचर हो सकता है। ये प्रेम संबंधों के लिए अच्छा है, लेकिन संतान को पढ़ाई-लिखाई में बाधा हो सकती है। आपके प्रेम संबंधों की वजह से पारिवारिक जीवन में भी समस्या आ सकती है। इस दौरान आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और कारोबार में इसका लाभ दिखेगा। शुभ प्रभावों के लिए सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को मां लक्ष्मी के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और लक्ष्मी मंत्र का जाप करें।

मकर राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र कारक ग्रह है। इसका चतुर्थ भाव में गोचर आपको नये वाहन, गाड़ियां या संपत्ति दिला सकता है। करियर में भी तरक्की के संकेत हैं। पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी और माता को सुख मिलेगा। शुभ फलों में वृद्धि के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार को हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं।

कुंभ राशि

आपकी राशि के तीसरे भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है। आपके भाई-बहनों की सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। उनके द्वारा नये वाहन खरीदने का समाचार मिल सकता है। काम के सिलसिले में छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, लेकिन ये समय अच्छा गुजरेगा। आपकी पेशेवर और आक्रामक मानसिकता सफलता दिला सकती है। शुभ परिणामों के लिए शुक्रवार की सुबह माता लक्ष्मी के मंदिर में गुलाब का इत्र, पंखुड़ियां और सफेद चंदन चढ़ाएं।

मीन राशि

आपकी राशि के दूसरे भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है। वाणी पर इसका प्रभाव दिखेगा और आप सभी से प्रेमभाव से मिलेंगे। मीठी जुबान से आप प्रेम संबंधों, कारोबार और पत्नी के साथ संबंधों में भी लाभ उठा सकते हैं। परिवार के साथ समय बीतेगा और किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा। शुक्रदेव के शुभ फलों के लिए शुक्रवार की सुबह किसी मंदिर में लक्ष्मी और गणेश जी को गुलाब की पंखुड़ियां और मिठाई चढ़ाएं।

Exit mobile version