Site icon khabriram

एक ही दिन में दो बड़े ग्रहों का गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, धनवान बनना तय

budh guru

ग्रहों के गोचर की दृष्टि से मार्च का महीना विशेष रूप से खास है। 7 मार्च का दिन ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बेहद अहम है। इस दिन पहला गोचर सुबह 9.21 मिनट पर होगा। जब बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं, सुबह 10.33 मिनट पर शुक्र ग्रह कुंभ राशि में विराजमान हो जाएंगे। इन दोनों ग्रहों का गोचर 4 राशियों के लिए फलदायी साबित होगा।

वृषभ राशि

बुध का गोचर आपके 11वें भाव में और शुक्र का गोचर 10वें भाव में होगा। दोनों ही गोचर करियर के लिहाज से खास साबित होंगे। इस अवधि में काम की सराहना होगी। प्रमोशन या पदोन्नति मिल सकती है। जो जातक नौकरी खोज रहे हैं। उन्हें नए अवसर मिल सकते हैं। व्यक्तिगत और प्रेम जीवन के लिहाज से गोचर फलदाई साबित होंगे।

कर्क राशि

बुध ग्रह का गोचर 9वें और शुक्र का गोचर 8वें भाव में होगा। विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है। करियर के लिहाज से समय अनुकूल होगा। सहकर्मियों और बॉस का साथ मिलेगा। आपके विचार सराहे जाएंगे। यह गोचर अप्रत्याशित धन लाभ दे सकता है।

वृश्चिक राशि

बुध का गोचर 5वें भाव और शुक्र का गोचर चतुर्थ भाव में होगा। गोचर का प्रभाव पेशेवर जीवन में लाभ देगा। इस अवधि में कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न दिखाएं। धन संचित करने में कामयाब होंगे। पार्टनर के साथ सौहार्दपूर्ण समय का आनंद लेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु राशि

बुध का गोचर चतु्र्थ भाव और शुक्र का गोचर धनु राशि के तीसरे भाव में होगा। करियर में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में अनुकूल बदलाव प्राप्त हो सकता है। नेटवर्किंग के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल होगा। आर्थिक स्थिरता बनेगी। प्रेम जीवन की समस्या इस दौरान दूर होगी।

Exit mobile version