Site icon khabriram

यहां ट्रांसजेंडर बेच रहे चाय, इस रेलवे स्टेशन पर खुला देश का पहला ट्रांस टी स्टॉल

नईदिल्ली। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर आपने अब तक कई टी स्टॉल पर पुरुषों को चाय बेचते देखा होगा. लेकिन अब गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आपको कुछ नया देखने को मिलेटा. ट्रांस टी स्टॉल. जी हां, अब आपको यहां ट्रांसजेंडर चाय बेचते दिखेंगे. दरअसल ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने भी इस कड़ी में बड़ी पहल की है. ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने की कोशिश के तहत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से अपनी तरह का पहला टी स्टॉल शुरू किया गया है.

ये टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जहां अब ट्रांसजेंडर चाय बेचते दिखेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस टी स्टॉल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं और इसे रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल बताया है. जानकारी के मुताबिक ये टी स्टॉल 10 मार्च को खोला गया था जिसे पूरी तरह ट्रांसजेंडर चलाएंगे.

‘ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण का एक स्तंभ’
इससे पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया थि भारतीय रेलवे में पहली बार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर एक टी स्टॉल खोला गया है, जिसे केवल ट्रांसजेंडर्स द्वारा प्रबंधित किया जाएगा. ‘सबका साथ सबका विकास’ के आह्वान का एक वसीयतनामा, यह स्टॉल ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण का एक स्तंभ होगा.

इसे ट्रांसजेंडरों को सशक्त करने के लिए बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस तरह की औऱ भी स्टॉल बाकी के रेलवे स्टेशनों में भी खोली जाएगी जिससे ट्रांजेडर समुदाय भी सिर उठाकर जीवन जी सके.

Exit mobile version