रायपुर में पांच थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया आदेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चार दिसंबर को आचार सहिंता खत्म हो गया है। राज्य में सत्ता भी बदल गया, लेकिन ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। बीते दिनों तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया, जिसके बाद प्रेदश में आचार सहिंता खत्म हो गया है। वहीं ट्रांसफर का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में राजधानी रायपुर के पांच थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक टीआई स्तर के अधिकारियों के थाना में बदलाव किया गया है।

आदेशानुसार, अविनाश सिंह को थाना प्रभारी पंडरी, जितेंद्र चंद्राकर को थाना प्रभारी कोतवाली, विनीत दुबे को थाना प्रभारी धरसींवा, शिवेंद्र राजपूत को थाना प्रभारी डीडी नगर और गिरीश तिवारी को प्रभारी डीसीबी, डीसीआरबी बनाया गया है।

Back to top button