Train Cancelled: एक ही दिन में 50 ट्रेनें रद्द : 28 बीच में समाप्त, एक लाख यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

रायपुर। Train Cancelled: भारतीय रेलवे में विकास कार्यों के चलते यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल में पहले ही 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है और शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने 50 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इन रद्द ट्रेनों में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र और हावड़ा रूट की ट्रेनें शामिल हैं, जिससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Train Cancelled: रेलवे के इस निर्णय से एक साथ लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई है। इसके साथ ही रिफंड के लिए यात्रियों को लाखों रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण 28 ट्रेनों को बीच में ही समाप्त कर दिया जाएगा, जबकि 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। शादी सीजन के दौरान लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को अप्रैल में और भी अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
परिवर्तित मार्ग से गाडियां
15 मई को बिलासपुर से 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर चलेगी।
23 मई को शालीमार से 12152 शालीमार- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल होकर चलेगी।
अब ट्रेन में बढ़ेगी भीड़
Train Cancelled: पटरियों के निर्माण कार्य के कारण हर सप्ताह ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। अप्रैल में हावड़ा और मुंबई रूट की कई ट्रेनें पहले से ही रद्द हो चुकी हैं। इसके अलावा, सूरत और अहमदाबाद की ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है। अब 50 ट्रेनों के रद्द होने से इन रूटों पर ट्रेनों में और अधिक भीड़ बढ़ेगी। 28 ट्रेनों के समाप्त होने से यात्रियों को आगे जाने के लिए दूसरी ट्रेन के लिए नया टिकट खरीदने की आवश्यकता होगी, जिससे उनकी यात्रा में और भी कठिनाई होगी। अप्रैल और मई के बीच ज्यादतार लंबी दूरी की ट्रेन रेलवे ने रद्द कर दी है।
रद्द होने वाली गाड़िया
- 25 अप्रैल से 06 मई 78803 गोंदिया- कटंगी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 25 अप्रैल से 06 मई 78804 कटंगी गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 4 मई 58205 रायपुर- नैनपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 5 मई 58206 नैनपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 5 मई 68743 गोंदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 5 मई 68744 नैनपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 2 मई से 06 मई तक गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 3 मई से 07 मई तक 68862 झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 23,26,28,30 अप्रैल एवं 03,05 मई 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24,27,29 अप्रैल एवं 01,04,06 मई तक 11753 नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 मई को ओखा से 22905 ओखा – हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 मई को हावड़ा से 22906 हावड़ा-ओखा एक्स्प्रेस रद्द रहेगी।
- 13. 4 मई को 12145 लोकमान्य तिलक पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 मई को 12146 पूरी – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 2 मई को 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 मई को अहमदाबाद से 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 2 एवं 04 मई को हावड़ा से 12810 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 एवं 06 मई को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 2 से 06 मई बरौनी से 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 3 से 07 मई तक गोंदिया से 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 3 मई को हजरत निजामुद्दीन से 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5 मई को रायगढ़ से 12409 रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 से 06 मई तक गोंदिया से 12070 गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5 से 07 मई तक रायगढ़ से 12069 रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5 मई को बिलासपुर से 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत रद्द रहेगी।
- 5 मई को नागपुर से 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत रद्द रहेगी।
- 4 मई को पूरी से 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 मई को सूरत से 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 1 मई थिरुवनंथपुरम से 22648 थिरुवनंथपुरम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 3 मई को कोरबा से 22647 कोरबा थिरुवनंथपुरम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5 मई बिलासपुर से 22815 बिलासपुर- इरनाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।