दुलकर सलमान की ‘किंग ऑफ कोठा’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और अंदाज देख शाहरुख भी हुए दीवाने
मुंबई : दुलकर सलमान की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। पिछले कई महीनों से यह फिल्म सुर्खियों में है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि ‘चुप’ और ‘सीता रामम’ में रोमांटिक अंदाज में दिखने वाले दुलकर सलमान, इस बार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। लिहाजा, फैंस को उनके इस नए अवतार का बेसब्री से इंतजार था। बीते महीने ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और कहीं न कहीं तभी यह समझ आ गया था कि दुलकर सलमान फैंस को निराश नहीं करेंग। अब 2 मिनट और 34 सेकेंड में उनके राउडी अंदाज को देखकर शाहरुख खान भी मुरीद हो गए हैं। ‘किंग खान’ ने भी ट्विटर पर ट्रेलर को शेयर किया है।
‘किंग ऑफ कोठा’ एक पीरियड फिल्म है, जिसमें Dulquer Salmaan लोकल गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी में राजू है, जो अपने पिता की तरह गैंगस्टर बनना चाहता है। कोठे पर राज करना चाहता है। राजू में हिम्मत है, वह खेलता भी है और मारता भी है। शराब के नशे में डूबा रहता है। उसे ‘King of Kotha’ बनना है। कहानी में ऐश्वर्या लक्ष्मी भी हैं, जिससे राजू को इश्क है। ‘जी स्टूडियोज’ के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर को मलयालम, हिंदी, तमिल और तमिल में रिलीज किया गया। आप ऑडियो की भाषा को वीडियो के नीचे सेटिंग बटन पर क्लिक कर बदल सकते हैं।
24 अगस्त को पैन इंडिया रिलीज होगी ‘किंग ऑफ कोठा’
फिल्म की कहानी में हमें कोठा के साथ-साथ नशीली दवाओं के अवैध व्यापार की झलक भी देखने को मिलती है। राजू की राह में कई कांटे हैं, और जाहिर तौर पर पूरी लड़ाई कोठा पर अपनी बादशाहत कायम करने की है। ‘किंग ऑफ कोठा’ दुलकर सलमान की अगली पैन इंडिया फिल्म है, जो 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।