Site icon khabriram

मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जुझारू वकील के किरदार में जंचे अभिनेता

मुंबई : मनोज बाजपेयी ने हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हैरान कर दिया है। मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ बहुत जल्द जी5 पर रिलीज होने वाली है। अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर हुआ जारी

‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के नाम से बनी इस फिल्म ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।  ट्रेलर में मनोज ने एक वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो तमाम विषमताओं के बीच सच और न्याय के लिए लड़ता है। यह एक ऐसे वकील की कहानी है, जो कभी हार नहीं मानता। ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि मनोज एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

जुझारू वकील के किरदार में मनोज

गौरतलब है कि मनोज की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अभिनेता  वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं। सिर्फ एक बंदा काफी है फिल्म पूरी तरीके से कोर्ट रूम ड्रामा है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस फिल्म में मनोज एक साधारण वकील होकर एक असाधारण केस लड़ते हैं, जिसमें वह लोगों की नजरों से एक बाबा की असली छवि का पर्दाफाश करते हैं और बुराई के खिलाफ लड़कर लड़की को न्याय दिलवाने की कोशिश करते हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि मनोज की यह नई फिल्म 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 में स्ट्रीम होगी।  दीपक किंगरानी लिखित फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। यह फिल्म दीपक किंगरानी द्वारा लिखित ‘बंदा’ विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित है।

Exit mobile version