ट्रेक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश : अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर, 1 ट्रॉली, 4 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल जब्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिला पुलिस द्वारा दो ट्रैक्टर चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमा के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो ट्रैक्टर, 1 ट्रॉली, 4 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
जानकारी के मुताबिक, थाना पेंड्रा क्षेत्र के ग्राम करगी खुर्द घाटोलीपारा निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका स्वराज ट्रैक्टर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 303(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसी प्रकार ग्राम कोटखारा निवासी फरियादी ने सोनालिका ट्रैक्टर चोरी की सूचना दी थी, जिस पर धारा 303(2), 312(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया.
दोनों मामलों पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आरोपियों को मध्यप्रदेश से दबोचा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टरों की रेकी कर चोरी करते थे और बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य जिलों में बेच देते थे. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी चौकी वेंकटनगर जिला अनूपपुर में इसी तरह से ट्रैक्टर चोरी की वारदात करने की जानकारी भी आरोपियों ने दी है.
संपूर्ण कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर इंजन सहित, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, चार मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ी फिल्में गिरफ्तार आरोपियों में युवराज राठौर पिता नयाप्रसाद राठौर, उम्र 19 वर्ष , मुगन सिंह राठौर उर्फ अंकित पिता संतोष राठौर, उम्र 21 वर्ष , साहिल राठौर पिता शोभाराम राठौर, उम्र 19 वर्ष, शिवम राठौर पिता सोहनलाल राठौर, उम्र 19 वर्ष और शिवम राठौर पिता देवनारायण राठौर, उम्र 19 वर्ष शामिल है.