जगदलपुर : बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित उस पर बैठे अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना पुलिस ने बताया कि ईड़कापल्ली गांव के रहने वाले तुग्गे वाचम (40) गुरुवार को अपने गांव के अन्य लोगों के साथ मंगल विच्चा के ट्रैक्टर पर बैठकर बीजापुर से वापस अपने घर ईड़कापल्ली आ रहे थे। चालक की लापरवाही पर अचानक एजुकेशन मेन रोड पर ट्रैक्टर पलट गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुग्गे वाचम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेकाज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।