नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटक, सकुशल वापसी के लिए सीएम साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर : नेपाल में मौजूद छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लिया है. सीएमसाय ने स्पष्ट किया है कि इन पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
नेपाल में फंसे प्रदेश के पर्यटक, सीएम साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश
“मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि छत्तीसगढ़ के कुछ पर्यटक इस समय नेपाल में हैं। उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं तथा भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी सरकार हर नागरिक की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है”