Tomato Rate: 10 रुपये का 3 किलो टमाटर : बंपर पैदावार करने वाले किसानों के साथ व्यापारी भी हैरान-परेशान

बलौदा बाजार। Tomato Rate: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बाजार में सब्जियों की आवक अधिक होने से दामों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 15 दिनों से सब्जियों के दामों से राहत है। इससे आम वर्ग की थालियों में जहां जायका बढ़ रहा है, वहीं किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों के मुताबिक, स्थानीय बाड़ियों से सब्जियों की ज्यादा आवक के चलते दामों में गिरावट आई है।
Tomato Rate: सब्जियों के गिरे हुए भाव के कारण से जहां एक ओर किचन के बजट में सुधार हुआ है। वहीं किसानों को सब्जियों की लागत निकालना मुश्किल हो रहा है। वहीं टमाटर की अगर बात करे तो, जिले में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार हुई है, फिर भी किसानों की आंखों में आंसू हैं। उन्हें सब्जी मंडी में टमाटर के भाव दो रुपये प्रति किलो ही मुश्किल से मिल रहे हैं।
विक्रेताओं को नहीं मिल रही लागत
Tomato Rate: इस बार टमाटर की बंपर आवाज से किसानों की लागत तो छोड़िए सब्जी विक्रेता तक की लागत नहीं निकल रही है। थोक मंडी में टमाटर 30 रु से लेकर 50 रु कैरट तक बिक रहा है। वहीं चिल्लर में टमाटर 10 रु में 3 किलो तक के बिक रहे हैं। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, अभी सब्जी बेचने में मुनाफा कम नुकसान ज्यादा है।