Site icon khabriram

आज का मौसम: उत्तराखंड का उर्वशी धारा झरना जमा, श्रीनगर की डल झील पर चढ़ी बर्फ की परत

आज का मौसम: देशभर में सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते नदी और झीलें जम रही हैं। श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ की परत जम गई है। बद्रीनाथ के पास उर्वशी धारा झरना भी जम गया है। जोजिला में तापमान -25 डिग्री तक गिर चुका है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। जानें देश में कहां कैसा है मौसम का हालात।

उत्तराखंड: बर्फबारी से बढ़ी ठंड
आज का मौसम: उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने जीवन को प्रभावित किया है। बद्रीनाथ के पास उर्वशी धारा झरना पूरी तरह से जम चुका है। चमोली की नीति घाटी में बर्फ की परत जमने लगी है। यहां का तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है। राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन सर्द हवाओं के चलते परेशानी भी बढ़ रही है।

जम्मू-कश्मीर: जम गई डल झील
आज का मौसम: जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां ने ठंड को और तीव्र कर दिया है। श्रीनगर में डल झील पर आधा इंच बर्फ की परत जम चुकी है। जोजिला में तापमान -25 डिग्री तक गिर गया है। पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे इलाकों में भी पारा माइनस में पहुंच चुका है। यहां 27 दिसंबर से कॉलेजों में विंटर वेकेशन शुरू हो रही है। बर्फबारी के बावजूद सीमा पर सुरक्षा में तैनात जवान डटे हुए हैं।

Exit mobile version