Site icon khabriram

आज का राशिफल 27-04-2024

rashifal-khabriram

khabriram.in में प्रसिद्द ज्योतिविर्द पं सत्यप्रकाश पाण्डेय द्वारा दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है|

मेष
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। व्यापार में आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आपके काम पूरे होंगे। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग पार्टनर से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आपको अपने बढ़ते खर्चों को लेकर एक बजट बनाना होगा, नहीं तो आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे। गृहस्थ जीवन में आप किसी नए काम की शुरुआत होगी और परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने करीबियों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। दोस्तों की आपको कोई बात बुरी लग सकती है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह  आपको वापस मिल सकता है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों की कोई डील फाइनल हो सकती है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही है, तो आप उसमें ढील ना दें। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको अपने किसी मित्र या संबंधी के मिलने से कुछ समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों का साथ देना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर एकाग्र होकर जुटना होगा। आप यदि किसी सरकारी योजना में धन लगाएंगे, तो उसका आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें। आपको आंखों से संबंधित समस्या होने के कारण उन्हें परेशानी होगी। आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी।

कर्क
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाले रहेगा। आप अपने खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं। व्यवसाय में आपकी योजनाएं गति पकड़ेगी, लेकिन आपके आसपास में कोई वाद विवाद हो सकता है। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आज वापस मांग सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी काम के लंबे समय से पूरा न होने के कारण परेशान चल रहे थे, तो आपको उसमें जुटना होगा, तभी वह पूरा हो सकता है। आप वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें। आज आपको इनकम के कुछ नए सोर्स मिलेंगे।

सिंह
आज का दिन आपके लिए कुछ नया सीखने के लिए रहेगा। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। यदि आपने किसी नए काम की शुरुआत भाग्य के भरोसे की है, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने घर के कामों को करने की योजना बना सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है, जिससे आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपको अपने कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बहुत अधिक बोझ रहेगा।

कन्या
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको बेवजह के कामों के कारण तनाव बना रहेगा। उलझनों में रहने के कारण आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को कंरु और किसे ना कंरु। आपको अत्यधिक काम रहने के कारण कुछ मौसमी बीमारियां भी परेशान कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों में जमकर मेहनत करेंगे, तभी आपके सभी काम पूरे होंगे। किसी काम को लेकर आपको चिंता रहेगी, जिस कारण आपका काम करने में मन भी कम लगेगा। आपसे  कार्यक्षेत्र में यदि कोई गलती हो, तो आप उसमें अपने बॉस से तुरंत माफी मांगे, नहीं तो वह बढ़ सकती है।

तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने दिल की वजह अपने दिमाग से काम ले, तो आपके काफी काम पूरे होंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी मकान आदि को खरीदने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आपको किसी खास मित्र से मिलने का मौका मिलेगा। आपका प्रमोशन होने से आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे, लेकिन आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर रखें।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और आपके लंबे समय से रुके हुए आपके काम पूरे होंगे। आपको अपने भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग करनी होगी और संतान के लिए कुछ काम करना होगा। कोई आपके घर मेल मिलाप करने आ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपका कोई सोचसमझ का काम पूरा होगा। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें।

धनु
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका जीवनसाथी से कोई वाद विवाद होने की समस्या चल रही है। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने काम की योजनाओं को किसी बाहरी व्यक्ति से उजागर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौजमस्ती करने में व्यतीत करेंगे। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होगी। आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। यदि आपने अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरंदाज किया, तो आपकी बीमारियां बढ़ सकती है।  आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को प्राथमिकता दें, तभी आप उन्हें आसानी से पूरा कर सकेंगे। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें और यदि आपको कोई निर्णय लेना हो, तो उसमें बहुत ही सोच विचार कर ले, नहीं तो कोई गलती होने से बाद में आपको कोई नुकसान हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका मन मौज मस्ती से भरा रहेगा, लेकिन आपके खर्च बढ़ने से आपको कुछ समस्या होगी। आपके परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने लेनदेन से संबंधित कामों में ढील न दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपनी माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।

मीन
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप व्यापार में मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप अपने किसी काम को बहुत दिनों से टाल रहे थे, तो आपको उसे पूरा अवश्य करना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपकी किसी से कहासुनी हो, तो आप उसमें अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें, नहीं तो उसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ सकता है। विदेशों से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।

सम्पर्क करे :

 ज्योतिविर्द पं सत्यप्रकाश पाण्डेय

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर

गोंदवारा रोड गुढ़ियारी रायपुर

मो – 9993754212, 877015162

Exit mobile version