Site icon khabriram

आज का राशिफल 11-12-2024

khabriram.in में प्रसिद्द ज्योतिविर्द पं सत्यप्रकाश पाण्डेय द्वारा दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है|

मेष 
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर यदि परेशान चल रहा था, तो उसके लिए आप अपनी माताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पुराने मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने मनमाने स्वभाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे।

वृषभ 
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़े। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपने घर की साफ सफाई और रख-रखाव पर पूरा ध्यान देंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। किसी काम को लेकर आपको टेंशन बनी रहेगी।

मिथुन 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं डिनर डेट पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।

कर्क 
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ ना डालें। आपके परिवार में सदस्य को यदि नौकरी को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह उन्हें कहीं बाहर से कोई नौकरी का ऑफर आ सकता है। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर पूरी मेहनत दिखाएंगे।

सिंह 
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपसे वापस ले सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने पारिवारिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह नहीं लेनी है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

कन्या 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपके खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। आपको किसी की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे कुछ पुराने गिले शिकवे को दूर करने की कोशिश करेगा। आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, जिससे आप पीछे नहीं हटेंगे। भाई-बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं।

तुला 
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको किसी काम को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी उसे पूरा होने में समस्या आएगी। पिताजी आपके काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं, जो आपके खूब काम आएगी। आप नौकरी में बदलाव के बारे में यदि सोच रहे थे, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में लोगों को आपसे काम को लेकर कोई मदद ले सकते हैं।

वृश्चिक 
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने-फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु 
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ अजनबी लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। बिजनेस में आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसमें आप ढील बिल्कुल ना दें। किसी की आपको कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा।

मकर 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने साथ-साथ और बाकी के कामों पर भी ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको थकान आदि का अनुभव होगा। आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपने यदि किसी की बातों पर भरोसा किया, तो वह आपको कोई गलत राह दिखा सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

कुंभ 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, उसे दोबारा ना दोहराएं। बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी जो आपको खुशी देंगी। आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। प्रॉपर्टी को लेकर यदि आपको बड़ी डील फाइनल करने जा रहे थे, तो उसमें आपको अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है।

मीन
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए करने के लिए अच्छा रहेगा। आपकी संतान को करियर में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी, जो नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई दूसरा मौका हाथ लग सकता है। बिजनेस में आप किसी भी काम में बहुत ही सोच समझकर हाथ डालें। आपको पारिवारिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचाना होगा, नहीं तो उनके बढ़ाने की संभावना है।

सम्पर्क करे :

ज्योतिविर्द पं सत्यप्रकाश पाण्डेय

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर

गोंदवारा रोड गुढ़ियारी रायपुर

मो – 9993754212, 877015162

Exit mobile version