Site icon khabriram

‘आज अपने गुंडे को हेलिकॉप्टर में घुमा रहे केजरीवाल’, स्वाति मालीवाल का निशाना

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल भगवान राम के आदर्शों की बात कर रहे थे, आज अपने गुंडे को हेलिकॉप्टर में घुमा रहे हैं. बिलकुल साफ है कि इसके मन में सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान नहीं है.

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 3.7 लाख करोड़ के कर्जे में दबे पंजाब की जनता के टैक्स के पैसे पर उड़ने वाले हेलिकॉप्टर में अरविंद केजरीवाल अपने गुंडे बिभव कुमार (पीछे सफेद शर्ट) के साथ जम्मू की वादियों में घूमने आए हैं. चरण जमीन पर लगे तो आलीशान कार में बैठ गए.

उन्होंने यह भी कहा कि कल भागवान राम के आदर्शों की बात कर रहे थे, आज अपने गुंडे को हेलिकॉप्टर में घुमा रहे हैं. बिलकुल साफ है कि इनके मन में सुप्रीम कोर्ट का भी कोई सम्मान नहीं है. अब तक पंजाब के चार्टेट प्लेन में कितनी बार बैठे हैं और टैक्सपेयर का कितना पैसा फूंका है, ये अब RTI में भी छिपा लेते हैं. आम आदमी कब खास बन गए, पता भी नहीं चला!

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर पार्टी विधायक मेहराज मलिक की जीत के बाद डोडा पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार में ‘जिम्मेदारी’ की मांग की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एनसी को सरकार चलाने में AAP पूरी मदद करेगी.

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने मुझ पर ‘फ्री की रेवड़ी’ देने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने आपको लूटा और सारे संसाधन अपने दोस्त को दे दिए.’

केजरीवाल ने कहा, ‘उम्मीद है कि उमर अब्दुल्ला मेहराज मलिक को अपनी सरकार में जिम्मेदारी देंगे ताकि वह सिर्फ डोडा ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर की सेवा कर सकें.’ उन्होंने कहा कि मेहराज ने धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा.

उन्होंने सस्ती बिजली, स्कूल और अस्पताल के मुद्दे पर चुनाव जीता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है. मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वे इन मुफ्त की रेवड़ियों को रोकें. मोदी जी अपने एक दोस्त को सारे संसाधन देते हैं. मैं दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के लिए काम करता हूं.’

Exit mobile version