सावन माह का आज अंतिम सोमवार : शिवालयो में लगा भक्तो का तांता, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए पहुच रहे श्रद्धालु

रायपुर/राजिम. सावन महीने का आज अंतिम सोमवार है. राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता जारी है. भोर से ही श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं के साथ मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं राजिम स्थित कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें लग चुकी हैं. मंदिरों में बम भोले की गूंज है.
रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए तड़के से ही महिला, पुरुष समेत सभी वर्ग के श्रद्धालु पहुंचे हुए है. यहां कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी हुई है.
छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम पर स्थित कुलेश्वरनाथ मंदिर में सावन सोमवार को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं से लेकर बूढ़े सभी शिव भक्ति में लीन होकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी हुई है. मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.