रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 का आज अंतिम दिन है। आज प्रश्नकाल में कृषि, आदिम जनजाति विभाग के प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यानाकर्षण में धर्मांतरण, ऑनलाइन ठगी जैसे 59 मुद्दे शामिल है। साथ ही सूरजपुर कांड, दवा खरीदी अनियमितता पर भी ध्यानाकर्षण होगा।
आज सदन में आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे। बता दें कि सत्र के आखिरी दिन सदन में 3 अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत किए जाएंगे। पुन्नूलाल मोहले, अटल श्रीवास्तव और अजय चंद्राकर अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा 3 विभागों के पत्रों को पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा। वन अधिकार पट्टा, पूर्ववर्ती सरकार की किसान न्याय योजना की राशि में गड़बड़ी सहित कई मुद्दे पर प्रश्नकाल में सरकार को घेरने की तैयारी है।
स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीदी में गड़बड़ी, हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को एनओसी के लिए पैसे की मांग सहित फर्जी कंपनियों की तरफ से ठगी का मुद्दा भी सदन में उठ सकता है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार 16 दिसंबर से हुई थी। तीसरे दिन सदन में अस्पतालों में फायर सेफ्टी और नक्सल मुद्दों को लेकर पक्ष विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिली थी।