Site icon khabriram

सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

savan-somvar

रायपुर : सावन का पवित्र मास प्रारंभ हो चुका है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। सुबह से ही राजधानी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्ता महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा की जा रही है। भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो चुकी है।

बता दें कि पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

वैसे बता दें कि शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 22 जुलाई को सोमवार से सावन शुरू हुआ है जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है। 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन भी हो रहा है।

Exit mobile version