Site icon khabriram

आज भारत देखेगा छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ की प्रतिभा, इंडियाज गाट टैलेंट शो में प्रसारित होगा मलखंब खिलाड़ियों का करतब

india got

रायपुर : जिले के अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट में आज, शनिवार को नजर आएंगे। रात 9:30 बजे ये एपिसोड प्रसारित होगा। खिलाड़ियों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशवासियों से अपने समर्थन में वोट मांगा है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, मशहूर रैप सिंगर बादशाह और किरण खेर और इस शो के जज हैं। बता दें रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट लोगों को मंच देकर अपने टैलेंट को साबित करने का मौका देता है।

मलखंभ टीम के कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि पिछले एक वर्ष से शो के लिए टीवी वाले संपर्क कर रहे थे। वहां हमारी टीम ने 12 दिनों तक शूटिंग की। मलखंब टीम में पांच साल के बच्चों से लेकर 30 तक के युवा शामिल हैं। मनोज ने बताया कि इसके लिए तीन बार आनलाइन आडिशन दिया गया। इसके बाद सीधे टीवी राउंड में शामिल हुए। हमने दो कैटेगरी में परफार्म किया है। पहला पांच से 12 वर्ष और दूसरा 13 से 30 वर्ष। इंडियाज गाट टैलेंट की छत्तीसगढ़ कोआर्डिनेटर पवित्रा एवियन ने बताया कि ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ का जज्बा जगाते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट सीजन-10, 29 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस शो में छतीसगढ़ के अबूझमाड़ के सीनियर और जूनियर ‘हुनर का बेमिसाल प्रदर्शन आज पूरा भारत देखेगा।

क्या है शो की थीम

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ थीम के साथ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का एक और दिलचस्प सीजन वापस आया है। देश के सबसे बड़े प्रतिभा मंच में दिल को छू लेने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं, जिसमें डांसर, सिंगर, जादूगर, हास्य कलाकार, रैपर्स, बीटबॉक्सर और स्टंट करने वाले लोग शामिल हैं। ऐसे में छिपी हुई प्रतिभा को खोजने का पर्याय बन चुका यह मंच उन लोगों को निखारने के लिए तैयार है जो अपनी प्रतिभा के कारण असाधारण बनने की क्षमता रखते हैं।

Exit mobile version