Site icon khabriram

Today Coronavirus Case : देश में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में बड़ी छलांग

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना असर दिखाने लगा है. बीते 24 घंटे में 5,335 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में एकदम से मामलों में तेजी आई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत है. एक दिन पहले 4,435 नए मामले सामने आए थे.

पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से देश में एक्टिव केस 25 हजार के पार चले गए हैं. देश में फिलहाल 25,587 एक्टिव केस हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति केरल में बनी हुई है जहां कोरोना वायरस के 8000 से अधिक एक्टिव केस हैं.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में 509 मामले सामने आए हैं. एक दिन में मामलों में 10.9 फीसदी की उछाल चिंता पैदा कर रही है. दिल्ली में पिछले साल 27 अगस्त को 573 मरीज मिले थे. तब पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी थी.

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना वायरस के निपटने के लिए तैयार है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1795 पहुंच गई है.

इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
कोरोना वायरस को लेकर केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत कुछ ऐसे राज्य हैं जहां एक्टिव मामलों की संख्या चिंताजनक बनी हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले केरल में हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 3874 एक्टिव केस हैं.

इसके बाद गुजरात में 2176 मरीजों का इलाज चर रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 1705 मामले एक्टिव हैं. जबकि दिल्ली में 1795 एक्टिव केस हैं. ये वो राज्य हैं जहां एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार के ऊपर है. राहत की बात है कि देश में कोरोना वायरस के केस जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी स्थिर है. बुधवार को भी देश में कोरोना से किसी की जान नहीं गई.

Exit mobile version