Site icon khabriram

बागेश्वर धाम महाराज की कथा में प्रवेश के लिए युवक बना फर्जी IAS अफसर, वालंटियर कार्ड बनाकर पंडाल में दिखाने लगा धौंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। खुद को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बताकर श्रीराम कथा बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम में वालंटियर बनकर सेवा करने एक युवक पहुंचा था. इसके बाद वह वहां आईएएस की धौंस दिखाने लगा. इस बात का जब पता चला तो इसकी जांच करवाई गई. जांच में पता चला कि वह फर्जी आईएएस बनकर आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, इस मामले में गुढि़यारी थाने में बसंत अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. प्रार्थी ने बताया कि उनके द्वारा कोटा मैदान में 22 से 27 तक के लिए बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था. आयोजन दौरान 23 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे एक युवक बसंत के पास आयोजन स्थल पर आया. जिसने अपना नाम मंजूनाथ आर. बताते हुये स्वयं का परिचय प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में दिया. उसने कहा कि वह श्रीराम कथा आयोजन में वालंटियर बनकर सेवा करना चहता है. बसंत ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी जानकर उसके रूकने की व्यवस्था की और उसे वालंटियर का परिचय पत्र प्रदाय कर आयोजन में कार्य करने दिया.

24 जनवरी को मंजूनाथ आर. कथावाचन के समय बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के मंच के पास पहुंचकर मंच पर जाने की चेष्टा करने लगा तो उसे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रोका गया. जिससे वह उनसे बहस करने लगा. यह सुनकर बसंत सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए. उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने बताया कि वह कोई प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नहीं है, कथा आयोजन में प्रवेश पाने के लिये उसने स्वयं को प्रशिक्षु आईएएस बताया है. इसके बाद वह आयोजन स्थल से भाग गया. जिसके बाद थाने में उसके विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया.

Exit mobile version