Tips to apply henna on hair in winter । बाल झड़ना, और बालों का सफेद होना आम समस्या हो गई है। कम उम्र बाल सफेद हो रहे हैं और फिर इन्हें छिपाने के लिए लोग हेयर डाई या मेहंदी यूज करते हैं। मगर, सर्दी में मेहंदी सेहत के लिए हानिकारक होती है। वजह है, इसकी तासीर का ठंडा होना। इसके चलते सर्दी, जुकाम और खांसी हो सकती है। अगर, आप बालों में मेहंदी लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधानी बरतें। आज के इस आर्टिकल में जानें इन्हीं सावधानी पर आधारित टिप्स।
धूप में बैठकर ही मेहंदी लगाएं
आप, ठंड में मेहंदी लगाने की तैयारी में है तो धूप में बैठकर लगाएं। इससे सर्दी, जुकाम और खांसी का रिस्क कम हो जाएगा। क्योंकि धूप, मेहंदी की ठंडकता को अब्जर्व (अवशोषित) कर लेती है।
मेहंदी को गर्म पानी में घोले
मेहंदी को घोलने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। अगर, आप चाहें तो मेहंदी के लेप को रूम हीटर के पास रख सकते हैं। इससे यह गुनगुना हो जाएगा, फिर इसे लगाएं। इससे इसकी ठंडी तासीर में कमी आएगी। यह किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं करेगी।
हेयर ड्रायर से सुखाएं
मेहंदी लगाने के बाद धूप में बैठें। सूखने पर बालों को हल्के गुनगुने पाने से धोएं। फिर धूप हो तो ठीक, नहीं तो बालों को हेयर ड्रायर से सुखाएं। इससे आप किसी भी प्रकार की बीमारी से सुरक्षित रहेंगे।