Site icon khabriram

CG : आंगनबाड़ी केंद्रों का बदला समय, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश

aaganbadi

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में नौतपा लगने के बाद से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लगातर बढ़ रही गर्मी के कारण जनता को बेहद ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग पहले ही लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील कर चुका है। वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले सभी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलते थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैलसा लिया है।

वहीं, मौसम विभाग ने सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

Exit mobile version