दोस्त इरफान खान को याद कर भावुक हुए तिग्मांशु, बोले- अब मेरा कोई दोस्त नहीं
मुंबई : आज हर तरफ फ्रेंडशिप डे की चर्चा है। लोग अपने जिगरी दोस्तों के साथ इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं। आखिर दोस्ती रिश्ता ही ऐसा है। आज के खास मौके पर निर्माता-निर्देशक और एक्टर तिग्मांशु धूलिया को भी अपने दोस्त की याद सता रही है, जो अब इस दुनिया में नहीं। तिग्मांशु का साथ छोड़कर जाने वाला उनका दोस्त कोई और नहीं, बल्कि दिवंगत एक्टर इरफान खान हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान तिग्मांशु ने कहा कि इरफान उनके इकलौते दोस्त थे।
एनएसडी में सीनियर थे इरफान
दिवंगत एक्टर इरफान खान ने ‘पान सिंह तोमर’ और ‘हासिल’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। इरफान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में तिग्मांशु के सीनियर थे। दोनों के बीच काफी तगड़ी बॉन्डिंग थी। तिग्मांशु का कहना है, ‘अपनी जोड़ी बस बन गई और हम अपनी निजी और प्रोफेशन जिंदगी में साथ-साथ आगे बढ़े’।
इरफान के लिए कही यह बात
तिग्मांशु ने कहा, ‘मेरा भी कोई दोस्त अब बचा नहीं है। वह इकलौता ऐसा दोस्त था जो मेरी सारी गलतियों और कमजोरियों को जानता था। मेरे सारे प्लस और माइनस पॉइंट उसे पता थे। उसके सामने मैं वैसे ही रहता था, जैसा मैं हूं। अब जब वो मेरा साथ छोड़ गया तो अब वह उम्र नहीं है, जब नए दोस्त बनें’। तिग्मांशु ने कहा कि इरफान के अंदर वह खूबी थी कि वह उन्हें पूरी तरह समझते थे।
तुरंत पकड़ लेते थे गलती
एक्टर ने कहा, ‘इरफान मेरी गलतियां पकड़ लेता था। उसके सामने मैं कुछ लंबी लंबी हांक नहीं पाता था। लेकिन, अब अपनी कमजोरियों को छुपाता ही रहूंगा, क्योंकि मैं अब किसी और के साथ इन्हें शेयर नहीं कर सकता हूं।’ बता दें कि अप्रैल 2020 में इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से दो साल जंग लड़ने के बाद एक्टर ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी।