Site icon khabriram

CG सिद्धखोल जलप्रपात के समीप दिखा बाघ : ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग अलर्ट

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सोनाखान रेंज अन्तर्गत सिद्धखोल जलप्रपात के आसपास के क्षेत्रों में बाघ के विचरण से ग्रामीणों में दहशत है। रविवार की सुबह 4 बजे ग्राम पचपेड़ी के मुख्यमार्ग के पास राहगीरों ने बाघ को देख। बाघ को इलाकें में देख काफी डरे हुए है। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई।  इसके बाद वन विभाग की टीम ग्रामीणों लोगों को उनसे दूर रहने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि, पिछले कई महीनों से बाघ बार नवापारा के जंगलों में विचरण कर रहा है। सोनाखान रेंज के कक्ष क्रमांक 211 में लगे कैमरे में कैद हो गया है। इसे लेकर वन विभाग ने 8  गॉवों के ग्रामीणों को अलर्ट किया है।

कोरिया जिले में बाघ का खौफ, गांव के करीब आने से ग्रामीणों में डर

वहीं पिछले दिनों ही कोरिया जिले के टेमरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बाघ के विचरण ने ग्रामीणों में दहशत है। 18 अक्टूबर से लगातार बाघ इन इलाकों में देखा जा रहा है। बाघ ने इस दौरान दो मवेशियों का शिकार भी किया है। एक गाय और एक भैंस को बाघ ने मार डाला है। यह क्षेत्र गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के पास पड़ता है, जिसे टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, बाघ का बार-बार गांव के नजदीक आना अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Exit mobile version