Site icon khabriram

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा : पर्यटकों की उमड़ रही भीड़

लोरमी। मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है. रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही पर्यटकों का आना-जाना लगातार बढ़ता जा रहा है. पर्यटक अब यहां बाघों के दर्शन करने के साथ-साथ जंगली सूअर, बाइसन, हिरण, चीतल, सहित सहित अनेक जंगली जानवर को देखने का का लुफ्त पर्यटक उठा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पर्यटकों ने जंगल के बीच बाघ को चलते हुए देखा और उसकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं.

बता दें 1 नवंबर से सैलानियों के लिए ATR को खोल दिया गया है. यहां खुली जिप्सी के माध्यम से पर्यटक जंगल भ्रमण करते हैं. जहां पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से सैलानी भ्रमण के लिए आ रहे हैं. दरअसल एक दिन पहले कुछ लोगों को जंगल भ्रमण के दौरान अचानकमार रेंज में एक टाइगर विचरण करते हुए दिखाई दिया है. वहीं सैलानियों ने टाइगर को देखने के बाद इसकी तस्वीर उन्होंने अपने कमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटकों के बढ़ने की संभावना देखी जा रही है ताकि अन्य राज्य से भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रकृति के सुंदर दृश्य का लुफ्त उठा सकें.

देखिये वीडियो-

 

Exit mobile version