रमाकांत भार्गव को बुधनी से टिकट!: पूर्व सांसद को कमल का बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील, पोस्टर वायरल

भोपाल : मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। शुक्रवार से नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। टिकट फाइनल होने से पहले ही MP की सियासत में एक पोस्टर ने खलबली मचा दी है। विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा है कि बुधनी विधानसभा से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

मोदी, नड्डा, शिवराज, मोहन और वीडी की तस्वीर
रमाकांत के वायरल पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम मोहन यादव की की तस्वीर छपी है। साथ ही कमल का फूल भी बना है। सूत्रों के मुताबिक, यह पोस्ट स्थानीय स्तर पर लगाया गया है।

PCC चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना 
पोस्टर वायरल होने पर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है। जीतू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि जनता जानना चाह रही है कि इन दिनों कुलीनों के ‘कथित’ कुनबे का किंग कौन है? क्योंकि, भाजपा की केंद्रीय या प्रदेश चुनाव कमेटी ने अभी तक तो किसी प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की, लेकिन शिवराज जी ने रमाकांत भार्गव को बुधनी से प्रत्याशी घोषित कर दिया!। बुधनी से उठे इस बवाल पर एमपी भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बयान तो जरूर देना चाहिए! पता तो चले मध्य प्रदेश में भाजपा को चला कौन रहा है?

दोनों सीटों पर 13 को वोटिंग और 23 को परिणाम 
विजयपुर और बुधनी में नामांकन की प्रक्रिया 18 से 25 अक्टूबर तक चलेगी। बीजेपी और कांग्रेस 25 अक्टूबर से पहले अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं। फॉर्मों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर तक होगी, और नाम वापसी की प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी। वोटिंग 13 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विजयपुर विधानसभा सीट श्योपुर जिले में स्थित है, जबकि बुधनी सीट सीहोर जिले में है। इस परिप्रेक्ष्य में, दोनों क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है।

बुधनी: इन नेताओं के नामों की चर्चा 
शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट बुधनी भाजपा के चार नेताओं के नामों की चर्चा है। चारों नाम सियासी गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुरुप्रसाद शर्मा, शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और पूर्व विधायक राजेंद्र चौहान का नाम की चर्चा चल रही है। विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर तय माना जा रहा है।

कांग्रेस से ये नेता कर रहे दावेदारी 
बुधनी सीट से पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश राजपूत, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, जितेंद्र उईके, धर्मेंद्र चौहान, अजय पटेल कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। विजयपुर सीट से कांग्रेस आदिवासी उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है। मुकेश मल्होत्रा का चर्चा में सबसे आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button