नाले में नहाने उतरे थे तीन युवक, 10 साल के बच्चे ने बचाई दो युवको की जान, तीसरा लापता
रायपुर : धरसींवा के पास कोल्हान नाला में तीन युवक और उनके साथ एक 10 साल का बच्चा नहाने के लिए उतरे थे। इसी बीच अचानक तीनों डूबने लग गए, जिसे देख 10 साल के बच्चे ने दो युवकों को बचा लिया, लेकिन तीसरा युवक नाले में बह गया।
बता दें, 20 से 25 साल के तीन युवक और 10 साल का बच्चा घूमने के लिए आए हुए थे। घूमते-घूमते सभी का मन कर गया कि नाले में नहाने के लिए चले। नहाते वक्त अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे।
तीसरे युवक की तलाश जारी
10 साल के बच्चे ने दो युवकों की जान तो बचा ली, लेकिन तीसरे की तलाश |॥0/२₹ की टीम अब भी कर रही है। अहम बात यह है कि, घटनास्थल के पास में शराब की बोतले मिली है। यानी सभी युवक शराब पीकर नाले में नहाने गए हुए थे। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।