Site icon khabriram

सूटकेस में गांजा लेकर बेचने निकले तीन तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। एक सूटकेस में गांजा बेचने आए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि 3 युवक सूटकेस में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री के लिए ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम हरकत में आई और टेमरी नाका एनएच 353 के पास पहुंचकर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम इंदौर जिले के अभय अग्रवाल, राजू गुप्ता व योगेश ठाकुर पिता उमराव सिंह उम्र 33 वर्ष बताया। सूटकेस की तलाशी लेने पर 11 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी कीमत 1,10,000 रुपये है। कोमाखान थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 17/2023, नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी) स्थापित कर तस्करों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेज दिया है.

पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह व आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद व एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा, साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर कोमाखान हर्ष कुमार धुरंधर के निर्देशन में हुई. नायब नसीम उद्दीन खान, सिपाही सौनी शिव प्रसाद सिंह कृष्ण पटेल, शंकर ठाकुर, डेविड चंद्राकर, सुनील यादव ने योगदान दिया।

Exit mobile version