Site icon khabriram

सीरिया से इस्राइल की ओर फिर दागे गए तीन रॉकेट, इस्राइली सेना ने हमले को किया नाकाम

तेल अवीव : इस्राइली सेना ने कहा, सीरिया से उसके सीमा क्षेत्र की ओर तीन और रॉकेट दागे गए, जिसे सीमा में घुसने से पहले ही इंटरसेप्ट कर मार गिराया गया। इससे पहले शनिवार को भी सीरिया की ओर से तीन रॉकेट दागे गए थे। इस तरह 24 घंटे के भीतर इस्राइल की ओर कुल छह रॉकेट दागी गईं। इस्राइल की सेना ने कहा कि उसने सीरिया से किए गए हमले का जवाब दिया है।

पुलिस के छापे के बाद दागे गए रॉकेट

यरुशलम में तनाव को लेकर कई मोर्चों पर बढ़ती हिंसा और इस्राइली शहर के सबसे संवेदनशील पवित्र स्थल पर पुलिस के छापे के बाद रॉकेट दागे गए। सेना ने कहा कि दूसरे बैराज में, दो रॉकेट इस्राइल की सीमा पार कर गए, जिनमें से एक को रोक दिया गया और दूसरा एक खुले क्षेत्र में गिर गया। पहले हमले में, एक रॉकेट इस्राइल-एनेक्स्ड गोलन हाइट्स के एक मैदान में गिरा। जॉ

र्डन की सेना ने बताया कि एक और नष्ट मिसाइल के टुकड़े सीरियाई सीमा के पास जॉर्डन के इलाके में गिरे। इस बीच, सीरियाई शासन के प्रति वफादार एक दमिश्क-आधारित फिलिस्तीनी समूह ने शनिवार को इस्राइल पर तीन मिसाइलों को लॉन्च करने की जिम्मेदारी ली।

रिपोर्ट में अल-कुद्स ब्रिगेड के हवाले से कहा गया है, जो एक समान नाम वाले बड़े फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सशस्त्र विंग से अलग एक मिलिशिया है, जिसने अल-अक्सा मस्जिद पर पुलिस के छापे का जवाब देने के लिए रॉकेट दागे।

Exit mobile version