Site icon khabriram

महिला के साथ तीन लोगों ने की दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

dushkarm-prayas

जांजगीर चांपा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित महिला ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंगलवार की रात अपने घर के बाथरूम के लिए बाहर निकली थी, उसी समय सुनापन का फायदा उठाकर आरोपी संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव बाड़ी के तरफ आए और तीनों ने पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा कर हाथ से घसीटने लगे और तीनों ने मिलकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

किसी तरह से तीनों के चंगुल से चिल्लाते हुए भाग कर अपने घर पहुंची। मौके से तीनो आरोपी भाग निकले। घटना की जानकारी परिजनों की दी। अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version