heml

हत्या-आगजनी व मार्ग अवरुद्ध करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार, नेलनार एरिया कमेटी के हैं सक्रिय सदस्य

नारायणपुर: जिले में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नारायणपुर पुलिस के द्वारा ओरछा मार्ग को अवरूद्ध करने, हत्या, आगजनी एवं पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आइइडी विस्फोट करने की घटना में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उक्त घटनाओं में थाना ओरछा एवं थाना छोटेडोगर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त तीनों नक्सलियों को थाना ओरछा एवं छोटेडोगर के अलग-अलग अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।

संदेह के आधार पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, थाना ओरछा एवं थाना छोटेडोगर से डीआरजी, जिला पुलिस बल, छ.स.बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान के तुरूषमेटा क्षेत्र से दो संदेही एवं ओरछा नदीपारा क्षेत्र से एक संदेही को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनसे पूछताछ पर इन्होंने अपना-अपना नाम राम उर्फ संदीप कोर्राम 27 वर्ष निवासी बडे तोंडेबेडा, शंकर दर्रो निवासी तुरूषमेटा 35 वर्ष, सीताराम सोरी निवासी 27 वर्ष तुरूषमेटा का निवासी होना बताया गया। इनसे विस्तृत पूछताछ करने पर जो अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली होना बताये।

कई नक्सली घटनाओ में शामिल थे आरोपी

इसके अलावा पूछताछ पर इन नक्सलियों ने बताया कि नक्सली कट्टा उर्फ संदीप जो टोंडेबेड़ा पंचायत अन्तर्गत जनमिलिशिया कमाण्डर है एवं 4 मार्च और 19 मार्च को धनोरा और ओरछा के मध्य बटुमपारा में पेड़ काटकर रोड खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल होना बताया गया तथा नक्सली शंकर दर्रो एवं सीताराम सोरी से पूछताछ पर बतायें कि ये लोग तुरूषमेटा के जनमिलिशिया सदस्य हैं जिनके द्वारा 23 सितंबर को छोटेडोगर-मढ़ोनार सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट कर, मुंशी की हत्या करना तथा जेसीबी, ट्रेक्टर में आगजनी करना तथा अलग-अलग तिथि को बाहकेर-पेरमापाल के जंगल में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button