Site icon khabriram

CG : आईपीएल में करोड़ों का दांव लगाने वाले तीन मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 19 मोबाइल और कैश बरामद

ipl satta

अंबिकापुर : अंबिकापुर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर लाखों करोडों का दांव लगाने वाले तीन मास्टरमाइंड सटोरियों को कोतवाली पुलिस और साइबर थाना की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि 13 मई  कों थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तीन सटोरी आयुष सिन्हा उर्फ़ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उम्र पहलू, शुभम केशरी मिलकर अपने सम्पर्क एवं जानपहचान के लोगो कों स्काईएक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के बीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलने व खेलाने का काम कर रहे है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर रेड की कार्यवाही की गई ।

तीन संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले, पुलिस टीम द्वारा तीनो संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा उम्र 30 साल , अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू उम्र 30 साल, शुभम केसरी उम्र 28 साल सभी निवासी सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जप्त एप्पल मोबाइल फ़ोन आईफोन-15 से वाटसअप ऐप मे किये गए चैट, फोन पे ऐप में लेन देन संबंधि सट्टा खेलने व खेलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ।

आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा से सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड, तथा शुभम केशरी से हार जीत का लेखा जोखा रखने से संबंधित सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों का पासबुक व चेक बुक तथा मोबाइल जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे की लेन देन रखने हेतु साक्ष्य पाये जाने से तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 19 नग मोबाइल , 3 नग पासबुक , 2 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड एवं 20,100 रुपये नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया हैं।

Exit mobile version