Site icon khabriram

CG : दो लाख के इनामी नक्सली सहित तीन माओवादी गिरफ्तार, पुलिस ने विस्फोटक भी किया बरामद

सुकमा : जिले में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में शामिल 01 महिला सहित 03 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार करने में मिली सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है । गिरफ्तार महिला नक्सली पर छ0ग0 शासन के द्वारा पद के अनुरूप 02 लाख रूपये का इनाम घोषित है। सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी है।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी, 165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं विशेष आसूचना शाखा सुकमा की विशेष भूमिका रही है। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर के आसूचना के आधार पर सुरक्षा बल के द्वारा जगरगुण्डा-कुदेड़ मार्ग में सिंगावरम मोड़ के पास 05 प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय माओवादी को विस्फोटक एवं अन्य नक्सल सामाग्री सहित थाना जगरगुण्डा के अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

उक्त प्रकरण के घटना में संलिप्त फरार अन्य माओवादियों का पता-तलाश जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना जगरगुण्डा से  बस्तर फाईटर एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम आश्रमपारा, कामापारा,  सिंगाराम की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान सिंगाराम के जंगल पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. तेलाम गुज्जा पिता तेलाम हुंगा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी इंगीरपारा, सिंगाराम, थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने 02 नग जिलेटिन राड, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर, 03 मीटर बिजली वॉयर बरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं ग्राम कुदेड़ के पास सुरक्षा बलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से थाना जगरगुण्डा में पूर्व से अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से क्रमशः- 01. उईका मोटी पिता कोआ के कब्जे के थैला से 02 नग जिलेटिन रॉड, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर, 01 नग माचिस, 02. डोडी भीमा पिता बधरु के कब्जे के थैला से 01 नग बीजीएल सेल, 100 ग्राम बारुद,  टीकली फटाका 01 नग, बरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना तथा मौके पाकर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने के लिये आना बताया मिसीगुड़ा के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने नीयत आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में पूर्व से अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में नक्सली के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त घटनाओं में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version