Site icon khabriram

CG में बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की मौत के बाद दिया कंधा

Gariyaband : जिले के देवभोग में पिता की मौत के बाद बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई. दरअसल देवभोग निवासी हरलाल सिन्हा (47 वर्ष) की आज आकस्मिक मौत हो गई. उनके बेटे नहीं थे, तीन बेटिया हैं. ऐसे में उनकी तीनों बेटियों ने न केवल कंधा दिया बल्कि श्मशान घाट तक अंतिम सफर तय कर अपने पिता को मुखाग्नि भी दी. आंखों को नम कर देने वाले इस पल में बेटियों के इस साहसिक पल की सभी सराहना कर रहे.

देवभोग मांझी पारा निवासी हरलाल सिन्हा(47 वर्ष) की तीन बेटिया हैं. बड़ी बेटी रानी, मंझली बेटी भूमि व छोटी बेटी भावना हैं. तीनों बेटियों ने अपने पिता को कंधा देकर मुखाग्नि भी दी. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नगर के कई वरिष्ठ व परिवार के लोग शामिल हुए.

Exit mobile version