रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 अंतर्गत आज तीन ने अपना नामाकंन वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वालों में महेन्द्र कुमार बाघ, रवि भोई और जुगराज जगत का नाम शामिल है. इस प्रकार अब कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित था. वहीं उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे. उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
सोमवार को 12 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए रद्द
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 34 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि रायपुर दक्षिण उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत कुल 46 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत निर्वाचन के लिए अब 34 अभ्यर्थी शेष हैं. वहीं आज तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, जिसके बाद 31 प्रत्याशी मैदान में हैं.