सरगुजा में तीन बड़ी चोरीयो का पर्दाफाश : पुलिस ने 6 आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

सरगुजा : जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है मेगाशॉप मिनी शो और सांवन क्लाथ जैसी दुकानों को निशाना बनाने वाले 6 शातिर चोर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं
31 मार्च से 6 अप्रैल के बीच अम्बिकापुर की तीन दुकानों में लाखों की चोरी हुई, पहली चोरी मेगाशॉप से हुई जहाँ तिजोरी से 3 लाख 21 हजार रुपये चोरी कर लिए गए, दूसरी चोरी मिनी शो और जरही जयपुर दुकानों में हुई जहाँ से नकदी साड़ियां और लैपटॉप गायब थे तीसरी घटना सांवन क्लाथ दुकान की है जहाँ से 70 हजार रुपये नकद और बच्चों के कपड़े चुराए गए।
गांधीनगर पुलिस ने लगातार जांच कर,सीसीटीवी और तकनीकी मदद से बिश्रामपुर और सूरजपुर से 6 आरोपियों को पकड़ा पूछताछ में सभी ने जुर्म कबूल किया।पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 92 हजार रुपये नकद ASUS लैपटॉप मोबाइल साड़ियां चांदी के जेवर कूलर गैस सिलेंडर पलंग और बाइक बरामद की हैं कुल माल की कीमत करीब 3 लाख 55 हजार रुपये बताई गई है गांधीनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने एक साथ तीन बड़ी चोरी के मामलों को सुलझा दिया है व्यापारियों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है आरोपी अब जेल में हैं और पूछताछ जारी है