हाईकोर्ट जज व सफेमा कोर्ट के अधिकारी के नाम धमकी भरा पत्र , पुलिस ने किया ऍफ़आईआर दर्ज

बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट के जज और मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट के अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। एनडीपीएस केस में जेल में बंद आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से पत्र भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पीएचक्यू के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांजा व अन्य मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी संजीव कुमार छाबडा (सुच्चा सिंह) द्वारा सफेमा कोर्ट मुम्बई के एक अफसर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इस पत्र में अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। इस धमकी भरे पत्र में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज का नाम भी लिखा हुआ है। धमकी भरे पत्र के संबंध में पीएचक्यू से बिलासपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।