Site icon khabriram

CG : युवक को धमकी देकर 50 लाख की फिरौती की मांग, फर्जी नक्सली कमांडर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

farji naxli

जशपुर : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में फर्जी नक्सली कमांडर बनकर 50 लाख की फिरौती मांगने वाला फर्जी नक्सली कमांडर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। जिसमें आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने दूसरे के नाम पर सिम खरीद कर फिरौती की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि स्वयं को नक्सली कमांडर बताकर स्थानीय वकील अमीन मेमन को कॉल आया कि आपको 5 मिनट के बाद कॉल आयेगा और 5 मिनट बाद एक कॉल आता है और बोला कि मैं नक्सली कमांडर अशोक चौहान बोल रहा हूं आपकी तीन बच्चियां है। 50 लाख की फ़िरौती देनी है नहीं तो उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव होगा। वहीं इस घटना के बाद घबरा कर युवक ने तुरंत कुनकुरी थाने आकर पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद एसडीओपी विनोद मंडावी के माध्यम से एक टीम गठित किया गया और इस केश के लिए जांच टीम गठित कर जिस नम्बर से कॉल आया था उसने कड़ाई से पूछताछ करने पर तीन लोगों के नाम सामने आता है।

ये तीन आरोपी सैफुल्ला, शोहेल और जुल्फिकार का नाम सामने आया है जिसमें जुल्फिकार जो मास्टरमाइंड है पूर्व में भी अपहरण औऱ फ़िरौती के मामले में जेल जा चुका है और पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी और के नाम से मोबाइल सिम खरीदा था। साईबर टीम और कुनकुरी पुलिस की मदद से मामले का ख़ुलासा 24 घंटे के अन्दर कर इनके खिलाफ धारा 386 , 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version