शाहरुख खान को रायपुर से धमकी: महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची राजधानी, फैजान खान नामक युवक की तलाश
रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे फिरौती की मांग भी की है। खास बात यह है कि, वह फोन रायपुर से किया गया है। शाहरुख खान को रायपुर के किसी फैजान खान नामक युवक ने फोन कर धमकी दी थी। अब महाराष्ट्र पुलिस की टीम इस मामले में रायपुर पहुंच गई है। महाराष्ट्र पुलिस को फैजान खान नामक युवक की तलाश है। उसी के मोबाइल से शाहरुख खान को धमकीभरा फोन किया गया था।
सलमान खान को भी बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गई है धमकी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि, सलमान खान या तो बिश्नोई समाज के राजस्थान स्थित मंदिर में जाकर माफी मांगें या फिर 5 करोड़ की रकम चुकाएं, नहीं तो जान से मार देंगे। मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट को सोमवार को एक शख्स ने यह मैसेज दिया। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है।
काले हिरण के शिकार मामले से जुड़ी धमकी
धमकी में अभिनेता से काले हिरण शिकार मामले में शामिल होने के लिए माफी मांगने को कहा गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक,धमकी देने वाले ने कहा, ‘अगर सलमान खान को अपनी जान बचानी है, तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर सलमान खान ने ऐसा नहीं किया तो उसे मार दिया जाएगा।’ इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और धमकी देने वाले की तलाश जारी है।
अक्टूबर में भी मिली थी सलमान को धमकी
यह पहली बार नहीं है कि सलमान खान को धमकी मिली हो। अक्टूबर में भी एक शख्स ने एक्टर को धमकी दी थी। धमकी देने वाले ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में 20 साल के युवक को नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुरफान के तौर पर की गई थी। पुलिस पूछताछ में उसने कहा था कि वह पैसों की तंगी झेल रहा था, इसलिए उसने सलमान को धमकी दी थी।
ईमेल भेजकर भी सलमान को दी गई थी धमकी
इससे पहले इस साल की शुरुआत में दो अज्ञात लोगों ने सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस में नकली आइडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल कर घुसने की कोशिश की थी। साथ ही, 2023 में सलमान को एक धमकी भरा ईमेल भी मिला था, जिसे कथित तौर पर गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भेजा था। इसके साथ ही सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी की गई थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या दशहरा के दिन जिशान के ऑफिस के बाहर हुई थी। माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सिर्फ इस वजह से की गई थी कि वह सलमान खान के करीबी थे। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस सलमान की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम कर रही है ताकि उनकी जान को किसी भी तरह का खतरा न हो।