CG : मंत्री केदार कश्यप के करीबियों को जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने फेंका पर्चा

नारायणपुर : नारायणपुर में नक्सलियों ने पर्चा फेंककर भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। मंत्री केदार कश्यप के करीबियों को मौत की सजा देने का नक्सलियों ने फरमान जारी किया है। जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, गुलाब बघेल, शांतनु दुर्गा को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
उल्लेखनीय है कि, आज बस्तर में पहले चरण का मतदान हो रहा है। संवेदनशील इलाका होने के कारण यहां पर 60 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। हालांकि, नक्सली कुछ दिन पहले से ही चुनाव बहिष्कार के साथ ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं को मार भगाने की बात कह रहे हैं। वहीं उन्होंने खोड़गांव और तेलसी के पास बैनर लगाकर बड़गांव और अंजरेल माइंस के काम को लेकर फिर एक बार धमकी दी है।