Site icon khabriram

CG प्रधान पाठक और शिक्षिका को धमकी : मंत्रालय का अफसर बता मांग रहे पैसे, नहीं देने पर सस्पेंड करने की कही बात

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बरेली के कन्या स्कूल की प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या ने कार्रवाई के नाम पर वसूली के लिए धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि, उन्हें और एक शिक्षिका को अलग-अलग नंबरों से कार्रवाई के नाम पर वसूली के लिए कॉल्स आ रहे हैं। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, किसी ने एक शिक्षिका का क्लास में सोते हुए वीडियो बनाया है और उसी के आधार पर कार्रवाई के नाम से धमकी दे रहे हैं। अनजान नंबरों से फोन आता है जिसमें खुद को मंत्रालय का अफसर बता कर उनसे 25000 रुपये की मांग की जा रही है। पैसे न देने पर तुरंत सस्पेंड और बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है।

पहले ही शिक्षा विभाग को दे चुके वीडियो का स्पष्टीकरण

प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या ने बताया कि, शिक्षिका के वीडियो जिसमें उसके क्लास में सोने का दावा किया जा रहा है, उस पर उन्होंने पहले ही शिक्षा विभाग को स्पष्टीकरण दे दिया है। प्रधान पाठक ने बताया कि, यह घटना शिक्षिका की तबीयत खराब होने के कारण घटित हुई थी।

आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग

प्रधान पाठक ने कहा कि, उन्हें शिक्षा विभाग और प्रशासन से यही मदद चाहिए कि ऐसे धमकियों और दुष्प्रचार से उन्हें बचाएं। ऐसा करने वालों पर जल्द कार्रवाई करें।

Exit mobile version