ये है भारत की टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, वर्ल्ड रैंकिंग में भी है इनके नाम

Top 10 Universities in India : हर माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। वह चाहते हैं कि उनका बच्चा देश और दुनिया के सबसे अच्छे कॉलेज में पढ़े। लेकिन हर किसी को अच्छे से अच्छे स्कूल या कॉलेज में दाखिला दिला पाना संभव नहीं है। इसलिए आज हम आपको देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंजीनियरिंग के पढाई हेतु बेहतर हैं। इन्होने 2023 विश्व रैंकिंग में भी अपनी जगह बनाई गई है।

IISc  बैंगलोर:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc) QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में शामिल होने वाला पहला संस्थान है। यह 49.5 के  ओवरऑल स्कोर के साथ 155 वें स्थान पर है।

IIT बॉम्बे:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी  (IITB) बॉम्बे दुनिया के टॉप 10 भारतीय संस्थानों की सूची में दूसरे स्थान पर है। यह 172वें  रैंक मिली है और उनका कुल स्कोर 46.7 है।

IIT दिल्ली:

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में स्थान हासिल करने वाला तीसरा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT दिल्ली) है।  इन्हे 174वीं रैंक मिली है। स्कोर 46.5 है।

IIT मद्रास:

indian istitute of technology of madras.

आईआईटी  मद्रास को 38.6 स्कोर के साथ 250वीं रैंक मिली है। आईआईटी दिल्ली के बाद आईआईटी मद्रास (IIT Madras) चौथे नंबर पर है।

 IIT कानपुर:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर (आईआईटी कानपुर) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 264वां स्थान मिला है, जिससे यह सूची में पांचवां भारतीय संस्थान बन गया है।

IIT खड़गपुर:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 37.2 के समग्र स्कोर और 270 की रैंक के साथ दुनिया का छठा भारतीय संस्थान है।

IIT रुड़की:

iit rurakee campus

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुढ़की  (IIT Roorkee) इस सूची में सातवें स्थान पर है। उनका कुल स्कोर 29.9 है और उनकी रैंक 369 है।

IIT गुवाहाटी:

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार, IIT गुवाहाटी 29.3 के ओवर ऑल स्कोर के साथ 384 वें स्थान पर है। भारत में  यह आठवे स्थान पर है।

IIT इंदौर:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंदौर (IIT इंदौर) भारत में टॉप 10 की सूची में 9वें स्थान पर है, 28.7 के समग्र स्कोर के साथ 396 वें स्थान पर है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी:

university of delhi

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में डीयू को 521-530वां स्थान मिला है। यह शीर्ष 10 भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची में 10वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button