heml

ओरिजनल नहीं विदेशी शोज का रीमेक है ये भारतीय वेब सीरिज, लिस्ट देखकर रह जायेंगे हैरान

मुंबई : कोरोाना काल के बाद से ओटीटी का कल्चर काफी ज्यादा बढ़ गया है। बीते कई वर्षों से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को एक से बढ़कर एक कंटेंटं देखने को मिला रहा है, जिसकी वजह से अब सिनेमाघरों से ज्यादा लोगों का रूझान डिजिटल की तरफ काफी ज्यादा हो गया है। मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स समेत तमाम ऐसी वेब सीरीज हैं जिनकों लोगों का भरपूर प्यार मिला है। हालांकि, कई ऐसी भी सीरीज हैं जो ओरिजनल नहीं  बल्कि विदेश शोज का रीमेक हैं। आज हम आपको ऐसी कुछ हिंदी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रिमिनल जस्टिस

क्रिमिनल जस्टिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ॉसबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है। अब तक इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वेब सीरीज ब्रिटिश टीवी शो का रीमेक है। साल 2008 में यह शो आया था, जिसे दुनियाभर के पसंद किया गया था।

द ऑफिस

द ऑफिस वेब सीरीज को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। यह ब्रिटिश शो का हिंदी रीमेक था। इसे अमेरिका में भी बनाया जा चुका है। इसके भारतीय रुपांतरण को भी काफी सरहाना मिल चुकी है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

रुद्र

इस लिस्ट में अजय देवगन की वेब सीरीज रुद्र का नाम भी शामिल है। इस सीरीज से अभिनेता ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे रिलीज किया गया था। शो का दर्शको का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, यह शो ओरिजनल नहीं बल्कि रीमेक था। यह वेब सीरीज ब्रिटिश क्राइम ड्रामा लूथर का रीमेक थी।

द ब्रोकन न्यूज

90 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, बीच में वह काफी समय तक अभिनय से दूर  रहीं। जी 5 पर रिलीज वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज से सोनाली ने दमदार वापसी की थी। इस वेब सीरीज को जनता का भरपूर प्यार मिला। यह भी एक ब्रिटिश शो का रीमेक हैं। साल 2018 में आई प्रेस से सोनाली की वेब सीरीज प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button