रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बटुआ कहलाता है यह दोस्त, मदद करने के चक्कर में गई बैंकर्स की नौकरी
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक करीबी दोस्त की मदद करना बैंकर्स को महंगा पड़ गया है। पुतिन के इस दोस्त को ‘पुतिन का बटुआ’ के तौर पर भी जाना जाता है। सर्गेई रोल्डुगिन जो रूस के म्यूजिशियन हैं और पुतिन की बड़ी बेटी मारिया के गॉडफादर भी हैं, उन्हें चार बैंकों ने बड़ी रकम जमा करने की मंजूरी दी थी।
इन बैंकर्स को कानूनों को नजरअंदाज करने का दोषी करार दिया गया है। रूस की गैजप्रॉमबैंक बैंक की ज्यूरिख शाखा से जुड़े इन बैंकर्स को सात महीने की सजा दी गई है। इन पर सर्गेई की मदद करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सर्गेई ने करीब 30 मिलियन डॉलर की रकम साल 2014 से 2016 तक इस बैंक में जमा कराई। वह यह बताने में भी नाकाम रहे हैं कि उन्होंने यह रकम कैसे हासिल की।
क्या कहता है स्विस कानून
स्विस कानूनों के तहत अगर बैंकों को खाताधारक या फिर रकम का स्त्रोत क्या है, इसे लेकर कुछ आशंका है तो वो इसे जमा करने से इनकार कर सकते हैं या फिर अकाउंट को बंद कर सकते हैं। पुतिन ने सर्गेई रोल्डुगिन को ऑर्डर ऑफ अलेक्जेंडर नेवेस्की से भी सम्मानित किया है। यह वह सम्मान है जो रूस की सरकार की तरफ से दिया जाता है। चार बैंकर्स में से तीन रूस के हैं और एक स्विस्ट्जरलैंड का है। स्विस रिपोर्टिंग प्रतिबंधों के तहत इन बैंकर्स की पहचान उजागर नहीं की गई है।
उनका कहना है कि अब वो स्विस अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। ज्यूरिख कोर्ट इस बात को साबित नहीं कर सकी है कि कब सर्गेई रोल्डुगिन लाखों डॉलर्स जमा करने वहां पर पहुंचे। लेकिन फैसले में कहा गया है कि बैंकर्स अपना काम करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में बैंकर्स पर कानूनों की अनदेखी करने का आरोप लगा है।
2016 में सामने आया सच
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और रोल्डुगिन के बीच आर्थिक संबंधों की बात पहली बार साल 2016 में सामने आई थी। उस समय पनामा पेपर्स के खुलासे ने पहली बार इन रिश्तों को दुनिया के सामने लाकर रख दिया था। साल 2014 में रोल्डुगिन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि वह करोड़पति या अरबपति नहीं हैं। ज्यूरिख कोर्ट के जज ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि रोल्डुनि इस पूरी रकम के असली मालिक नहीं हैं। जज ने इसके साथ ही चारों बैंकर्स से सवाल करने के भी आदेश दिए हैं।
पुतिन के पास दौलत
जज का कहना है कि रोल्डुगिन की कोई आय नहीं थी फिर उन्होंने यह रकम कहां से जुटाई। इन सभी बैंकर्स को सात महीने की सजा दी गई है लेकिन इस केस के एक बड़ा मामला माना जा रहा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस समय पश्चिमी प्रतिबंधों के तहत हैं। ऐसी अफवाह है कि उनके पास काफी दौलत है जिसे उन्होंने विदेशों में जमाकर रखा है। कई बात ये बातें सामने आई हैं कि पुतिन ने इस पैसे को स्विट्जरलैंड में जमा कर रखा है। यह वह देश है जहां पर कई तानाशाहों, माफिया और ड्रग डीलर्स का भी पैसा जमा है।