डैनियोनेला सेरेब्रम नाम की एक मछली है, जो पारदर्शी होती है और साइज में महज 12 मिलीमीटर की होती है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि यह मछली 140 डीबी से भी अधिक तेज ध्वनि पैदा कर सकती है. यह ध्वनि उड़ान के दौरान एक हवाई जहाज से 100 मीटर दूर खड़े इंसान द्वारा सुनी गई आवाज के बराबर होती है.
दुनियाभर में ऐसे कई जीव-जंतु हैं, जिनकी एक नहीं बल्कि कई प्रजातियां पाई जाती हैं. जिस तरह सांप और बिच्छुओं की कई प्रजातियां होती हैं, उसी तरह मछलियों की भी सैकड़ों प्रजातियां दुनियाभर के समुद्रों और नदियों में पाई जाती हैं, पर क्या आपने कभी किसी मछली को चीखते-चिल्लाते देखा या सुना है? नहीं ना, पर आज हम आपको एक मछली के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतनी तेज आवाज निकालती है कि सुनकर आप डर ही जाएंगे. इस मछली का नाम डैनियोनेला सेरेब्रम है.
यह एक एक पारभासी मछली है, जो साइज में बेहद ही छोटी होती है, महज 12 मिलीमीटर की यानी एक नाखून के बराबर, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह 140 डीबी से अधिक तेज आवाज निकाल सकती है, जो उड़ान के दौरान एक पैसेंजर जेट विमान से 100 मीटर दूर खड़े व्यक्ति द्वारा सुनी गई आवाज के बराबर होती है.
43 साल पहले हुई थी खोज
ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मछली की पहचान मूल रूप से 1980 के दशक में की गई थी, लेकिन इस प्रजाति को आधिकारिक तौर पर 2021 में तब मान्यता दी गई जब वैज्ञानिकों ने इसके और डैनियोनेला ट्रांसलूसिडा के बीच सूक्ष्म शारीरिक अंतर की खोज की. मछलियों की ये दोनों ही प्रजातियां इतनी छोटी और समान हैं कि उनके बीच के अंतर को सिर्फ एक माइक्रोस्कोप से ही पहचाना जा सकता है.
तेज आवाज निकालने में है माहिर
हाल ही में शोधकर्ताओं की एक टीम ने डैनियोनेला सेरेब्रम की एक और दिलचस्प खासियत की खोज की है, जो न केवल डैनियोनेला ट्रांसलूसिडा मछली से अलग करती है बल्कि इसे दुनिया के सबसे तेज आवाज वाले जानवरों की लिस्ट में भी बहुत ऊपर रखती है. सेनकेनबर्ग नेचुरल हिस्ट्री कलेक्शन के एक इचथियोलॉजिस्ट डॉ. राल्फ ब्रिट्ज़ ने कहा, ‘यह छोटी सी मछली 140 डीबी से अधिक तेज ध्वनि पैदा कर सकती है. यह उस आवाज के बराबर है, जिसे इंसान 100 मीटर की दूरी पर उड़ान भरते हवाई जहाज की आवाज सुनता है और इतने छोटे आकार के जानवर के लिए यह काफी अजीब है’.
दिलचस्प बात यह है कि नर डैनियोनेला सेरेब्रम मछली जितनी तेज आवाज निकाल सकती है, उतनी तेज आवाज मादा डैनियोनेला सेरेब्रम नहीं निकाल सकती.